चतरा, जुलाई 16 -- चतरा, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) चतरा जिला इकाई ने मंगलवार को डीसी को एक ज्ञापन सौंप कर सभी विद्यालयों में ड्रेस कोड का अनुपालन को लेकर दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है। संगठन ने विशेष रूप से प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय चतरा में हाल के दिनों में सामने आए प्रकरणों का उल्लेख करते हुए कहा कि कुछ छात्राएं विद्यालय ड्रेस कोड की अनदेखी कर धार्मिक परिधान में पहुंच रही हैं, जिससे शैक्षणिक वातावरण में साम्प्रदायिक तनाव की आशंका बन रही है। ज्ञापन में एबीवीपी ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी धर्म विशेष का विरोध करना नहीं है, बल्कि विद्यालय परिसर में समानता, अनुशासन और सौहार्द को बनाए रखना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...