अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) अलीगढ़ की डीएस कॉलेज इकाई के नेतृत्व में गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं को आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध एक सांकेतिक प्रदर्शन किया। एबीवीपी ने प्राचार्य मुकेश भारद्वाज का घेराव कर आठ सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। ज्ञापन में महाविद्यालय प्रशासन के समक्ष निम्नलिखित आठ मुख्य बिन्दु रखे गए, जिन पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की मांग की गई है। महाविद्यालय में अविलंब ड्रेस कोड लागू, बिना ड्रेस कोड के प्रवेश पूर्णतः वर्जित, छात्राओं के साथ हो रही अभद्रता और अश्लील कमेंटबाजी पर रोक लगाई जाए। अवैध वसूली बंद हो, वाहन प्रवेश, पार्किंग निशुल्क, बुनियादी सुविधाएं की मांग की। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाया। व...