हरिद्वार, अप्रैल 28 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने सोमवार को उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने विवि प्रशासन को छात्रों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर पत्र भी सौंपा। छात्रों की मुख्य माँगों में छात्रावासों में सफाई और फॉगिंग की व्यवस्था, वाई फाई सुविधा चालू करना, वाटर कूलर और वॉटर फिल्टर की सफाई, खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना, पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करना और छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसी मांगें शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...