मधुबनी, नवम्बर 29 -- झंझारपुर। ललित नारायण जनता महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं के निदान वास्ते एक मांग पत्र शनिवार को कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर नारायण झा को सौंपा गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य और छात्रों ने मांग पत्र सौंपते हुए यह भी अनुरोध किया कि इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए। अन्यथा संगठन ने आंदोलन शुरू करने का भी निर्णय लिया है। संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी नटवर कुमार ने कहा कि कॉलेज में रसायन विभाग की प्रयोगशाला की बहुत समस्या है। भौतिक विभाग की प्रयोगशाला भी अस्त व्यस्त है। भवन विभिन्न जगहों से बरसात में टपकती हैं। महाविद्यालय के पार्किंग शेड की समस्या के अलावा पठन-पाठन के लिए कमरे का अभाव अभी भी बना हुआ है। कॉलेज के पुस्तकालय में नई सीबीसीएस कोर्स के पुस्तक के साथ छात्र-छात्राओं के बैठकर पढ़ने का व्यवस्था नहीं है। चुना...