नई दिल्ली, जून 23 -- एबीवीपी ने केरल भवन के बाहर किया प्रदर्शन नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता केरल राज्य में पीएम श्री योजना के क्रियान्वयन की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के क्रम में एबीवीपी के केरल प्रदेश मंत्री ई. यू. ईश्वरप्रसाद पर 21 जून की रात को तिरुवनंतपुरम में एसएफआई के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले के विरोध में सोमवार को दिल्ली स्थित केरल भवन के बाहर प्रदर्शन किया। एबीवीपी ने बयान जारी कर कहा कि संगठन इस मामले में केरल के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करती है। इस बारे में एबीवीपी दिल्ली प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि एबीवीपी केरल के प्रदेश मंत्री पर हुआ हमला स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि केरल की वामपंथी सरकार वैचारिक रूप से दिवालिया हो चुकी है। प्रशासन और सत्ता की मदद से वह संगठित हिंसा के सहारे छात्र आंदोलनों को कुचलना चाहती ...