मुंगेर, दिसम्बर 12 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय में स्नातक सीबीसीएस सेमेस्टर-5 के तहत अनिवार्य प्रशिक्षण को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को कुलपति को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम का नेतृत्व छात्र नेता कन्हैया कुमार ने किया। ज्ञापन सौंपने के दौरान पीयूष कुमार, दीपक कुमार, अनुराग, राघव समेत कई छात्र उपस्थित रहे। ज्ञापन में एबीवीपी की प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि, विश्वविद्यालय के कई कॉलेज छात्रों से प्रशिक्षण के नाम पर अनुचित शुल्क वसूल रहे हैं, जो नई शिक्षा नीति-2020 की भावना के विपरीत है। कुलपति को ज्ञापन सौंपने गए नेताओं ने कहा कि, प्रशिक्षण का उद्देश्य कौशल विकास और रोजगारोन्मुखी शिक्षा देना है, न कि छात्रों पर आर्थिक बोझ डालना। वहीं, क्षेत्रीय संयोजक सन्नी कुमार ने स्पष्ट किया कि, विश्वविद्यालय और कॉलेज स्तर...