देहरादून, अगस्त 25 -- एबीवीपी ने एमपीजी कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य पर कॉलेज न आने व छात्रों को टारगेट करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि प्राचार्य कॉलेज नहीं आते हैं और आम लोगों को गुमराह करने के लिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं। आरोप लगाया कि वह गोपनीय कागजों को भी सार्वजनिक कर रहे हैं जो नियम का खुला उल्लंघन है। प्रदर्शनकारियों ने प्राचार्य के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि कॉलेज में फैली अव्यवस्थाओं के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में भी व्यवधान पैदा हो रहा है और कॉलेज का माहौल भी खराब हो रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष के नाते कालेज में पहुंचीं व छात्रों की समस्याओं को सुना। उन्होंने समस्याओं के शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिलाया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशुतोष कोठारी...