गौरीगंज, सितम्बर 16 -- अमेठी। संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। परिषद ने अमेठी इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एण्ड साइंस पर गंभीर धांधली, छात्रों से अवैध वसूली और मानसिक शोषण के आरोप लगाए। परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा संस्थान के कारण एएनएम द्वितीय वर्ष सत्र 2024-25 के छात्रों का भविष्य गहरे संकट में है। छात्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करते हुए धरना दिया और इसके बाद डीएम संजय चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि संस्थान द्वारा द्वितीय वर्ष के छात्रों का प्रवेश अब तक नहीं कराया गया है और संस्थान बिना मान्यता व अनुमति के संचालित हो रहा है। प्रथम वर्ष में छात्रों का नामांकन नोएडा स्थित कैलाश इंस्टीट्यूट और जौनपुर स्थित माता प...