बिजनौर, फरवरी 27 -- कालेजों में छुट्टी के दौरान पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी ने असामाजिक तत्वों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुषार राजपूत, तहसील सह संयोजक अनुज शर्मा, भुवन चंद्रा लक्की के नेतृत्व में विकुल चंद्रा, कृष्णा सैनी, अनुज, आयुष्मान त्यागी, आर्यन सैनी आदि गुरुवार को नहटौर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने एसएसआई को ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि दोपहर को छुट्टी के समय कालेजों के बाहर असामाजिक तत्त्व आ जाते हैं, जो छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कसते हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने व कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...