पिथौरागढ़, अगस्त 11 -- गंगोलीहाट। महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उच्च शिक्षा निदेशक का पुतला फूंका। सीट न बढ़ाने पर छात्र-छात्राओं ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। सोमवार को महाविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा निदेशक के खिलाफ आक्रोश जताया। कहा कि बीए प्रथम वर्ष की 187 सीटें पूरी तरह भर चुकी हैं, जबकि 100 से अधिक छात्र-छात्राएं अब भी प्रवेश से वंचित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...