मुंगेर, जुलाई 15 -- मुंगेर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की मुंगेर नगर इकाई द्वारा आयोजित किए जा रहे मुंगेर क्रिकेट लीग (एमसीएल) के प्रथम सेशन का भव्य समापन सोमवार को पोलो ग्राउंड, मुंगेर में फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। फाइनल मुकाबले में लायन ऑफ जिम्मी स्पोर्ट्स ने मुंगेर यंगस्टर फौजी साहब टीम को हराकर खिताबी जीत दर्ज की। इस आयोजन की सफलता में अंकित, अभिषेक, धीरज, सागर, सचिन, रोहित, ताबीज़, अमरेंद्र, कुणाल और राज चौधरी की अहम भूमिका रही। फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए लायन ऑफ जिम्मी स्पोर्ट्स टीम ने 12 ओवरों में 102 रन बनाए। जवाब में फौजी साहब टीम ने कड़ा संघर्ष किया, लेकिन अंततः में लायन ऑफ जिम्मी स्पोर्ट्स टीम ने शानदार गेंदबाजी कर मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच में साहिल को 27...