हरदोई, जुलाई 2 -- हरदोई/पाली, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री के माता पिता के साथ टप्पेबाजी हो गई। इस वारदात को अंजाम ई रिक्शा पर बैठी महिला ने दिया। कस्बा के मोहल्ला खाराकुआं निवासी ऋषभ कात्यायन अम्बेडकर नगर व अयोध्या के एबीवीपी के जिला संगठन मंत्री है। इनके माता पिता कस्बा में रहते है। मंगलवार को संगठन मंत्री के पिता सुशील मिश्रा अपनी पत्नी कमला के साथ बेटी के घर उत्तराखंड जाने के लिए 11 बजे दिन में निकले थे। बस अड्डा चौराहे से रूपापुर तक जाने के लिए ई रिक्सा पर सवार हुए। सुशील मिश्रा ने बताया कि ई रिक्सा पर उनके दो लोगों के अलावा दो सवारियां और बैठी थी। कुछ दूर चलने के बाद पीली साड़ी पहने एक महिला दस वर्ष की बच्ची के साथ आकर ई रिक्सा पर बैठ गई। रास्ते में खनिकलापुर के पास पहुँचने पर पीली साड़ी वाली महिला ई रि...