देहरादून, दिसम्बर 1 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) छात्रों के छात्रावासों की स्थिति और युवाओं में तेजी से बढ़ रही स्क्रीन टाइम को कम करने के लिए विशेष अभियान चलाएगा। सोमवार को परेड ग्राउंड में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने पत्रकारों को इन अभियानों की विस्तृत जानकारी दी। अभाविप जल्द ही छात्रावास सर्वेक्षण अभियान शुरू करेगा, जिसके तहत देशभर के छात्रावासों की सुरक्षा, स्वच्छता, भोजन की गुणवत्ता और अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तृत आकलन किया जाएगा। डॉ. सोलंकी ने बताया कि यह सर्वेक्षण छात्रों की वास्तविक जरूरतों को समझने और आवश्यक सुधारों की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।दूसरा प्रमुख अभियान 'स्क्रीन टाइम टू एक्टिविटी टाइम' होगा, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में बढ़ती डि...