अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ की राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया। अश्वनी ठाकुर राज्य विश्वविद्यालय प्रमुख ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, एबीवीपी के कार्यकर्ता को किसी पहचान पत्र की आवश्यकता नहीं होती। उसका कार्य, विचार और समर्पण ही उसका परिचय पत्र होता है। दीपक भारद्वाज कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थी की समस्या का समाधान करने और अपने विचारों को प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुंचाने के लिए हमें अपनी हेल्प डेस्क के माध्यम से और प्रत्येक विभाग में विद्यार्थी से संपर्क करना होगा। इस अवसर पर विपिन उपाध्याय जिला सह-संयोजक, संगठन मंत्री विश्वेंद्र, जिला एसएफडी प्रमुख डॉ. मोहित, महानगर मंत्री पीयूष भारद्वाज, आरएमपीयू इकाई अध्यक्ष दीपक भारद्व...