रांची, जुलाई 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77वें स्थापना दिवस सह विद्यार्थी दिवस पर बुधवार को रांची महानगर इकाई की ओर से डोरंडा कॉलेज में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति डॉ एसएन पाठक व विशिष्ट अतिथि के रूप में मेजर जनरल मनोज कुमार उपस्थित थे। न्यायमूर्ति डॉ एसएन पाठक ने कहा कि देश को आज शिक्षित युवाओं की आवश्यकता है। मेजर जनरल मनोज कुमार ने कहा कि जिस तरह से सीमा पर तैनात सैनिक हमारे लिए 24 घंटे समय देकर राष्ट्र की सुरक्षा में लगे हैं, उसी तरह युवाओं को भी राष्ट्र व समाज के लिए सेवा प्रदान करने की जरूरत है। मौके पर एबीवीपी के महानगर अध्यक्ष संतोष महतो ने विद्यार्थी परिषद के भूमिका पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में महानगर सह मंत्री शिवम लोहड़ा, महानगर छात्रा प्रमुख ...