बदायूं, दिसम्बर 13 -- बदायूं। शहर के बदायूं क्लब की सभागार में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रांत के प्रांत अधिवेशन के निमित्त व्यवस्था समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विपिन गुप्ता व प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव मौजूद रहे। इस बैठक में अधिवेशन में लगने वाली व्यवस्था टोली के साथ अधिकारियों ने बैठक कर आगमी अधिवेशन के के लिए कार्य योजना बनाई। क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विपिन गुप्ता ने कहा कि व्यवस्था टोली किसी भी कार्यक्रम में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को मनोभाव से इस 66वें प्रांत अधिवेशन के लिए लगना पड़ेगा। इस मौके पर प्रांत मंत्री अंकित पटेल, विभाग प्रमुख सत्यम मिश्रा, जिला प्रमुख विजयप...