शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर की ओर से ब्रज प्रांत के 66वें प्रांत अधिवेशन के उपलक्ष्य में एसएस कॉलेज में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधिवेशन 28 से 30 दिसंबर को बदायूं में होगा। कार्यक्रम में प्रांत कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ अनुराग अग्रवाल ने कहा कि एबीवीपी राष्ट्र निर्माण का संकल्प है। पोस्टर विमोचन में प्रोफेसर डॉ एसके श्रीवास्तव, डॉ सोमेश शुक्ला, डॉ प्रतिमा श्रीवास्तव, आकाश मैसी, मचकेन्द्र सिंह, राहुल गंगवार, संदीप सागर, वैभव सक्सेना, आयुष श्रीवास्तव सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...