संभल, जुलाई 11 -- भारत विकास परिषद के तत्वावधान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नौ वें स्थापना दिवस राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया। देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। नगर के सिल्वर स्टोन सीनियर सेकेंडी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके बाद आयोजित हुई देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता में चंद्रप्रकाश ने प्रथम, धीरज भारती ने द्वितीय व नैंसी दिलेर ने तृतीय स्थान पाया, जबकि प्रज्ञा वार्ष्णेय ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में प्रयाग संगीत समिति की संगीत प्रभाकर अर्चना गुप्ता, नवोदय विद्यालय शाहजहांपुर के संगीत शिक्षक ब्रजेश कंसल, डॉ. राजेन्द्र आर्य तथा लव कुमार आर्य रहे। इस दौरान...