वाराणसी, अप्रैल 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में पीएचडी प्रवेश के जिन्न ने हिन्दी विभाग का अभी पीछा नहीं छोड़ा है। गुरुवार को धरना दे रही छात्रा का प्रकरण आठ दिन बाद सुलझा तो शुक्रवार को एबीवीपी के सदस्यों ने अपने इकाई मंत्री के समर्थन में विभाग पहुंचे। विभाग में चल रही बैठक के दौरान छात्रों ने विभागाध्यक्ष का घेराव किया। हिन्दी विभाग में ईडब्ल्यूएस सीट पर प्रवेश के लिए छात्रा अर्चिता सिंह और एबीवीपी के इकाई मंत्री भास्करादित्य त्रिपाठी दावेदार थे। छात्रा ने विभाग पर भास्करादित्य का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय कार्यालय पर धरना शुरू किया। अगले ही दिन भास्करादित्य भी कुलपति आवास के सामने धरने पर बैठ गया। गुरुवार को छात्रा का प्रवेश तो हो गया मगर छात्र की मांग पर अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका। शुक्रवार की दोपहर एबीवीपी के ...