भदोही, अप्रैल 26 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आक्रोशित एबीवीपी के लोगों ने पाकिस्तान का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन किया। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य गेट पर शुक्रवार को एकत्रित हुए विद्यार्थियों ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग शासन से की। इस दौरान एबीवीपी के पदाधिकारियों ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 25 हिंदुओं की मौत हो गई। एक साथ 27 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई। पाकिस्तान को इसका परिणाम भी भुगतना होगा। सकार ऐसे हत्यारों को कठोर सजा दे ताकि दोबारा इसकी पुनरावृत्ति न हो सके। जम्मू कश्मीर में लोग परिवार संग घुमने गए थे। ऐसे में अचानक पर्यटकों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी गई। आतंकी पहले धर्म पूछे ...