शामली, मई 1 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियां नें किसान इंटर कालेज थानाभवन में हंगामा प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। उन्होने विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। बुधवार को एबीवीपी के पदाधिकारियों ने प्रधानाचार्य को दिए ज्ञापन में कहा कि कक्षा के टूटे हुए कैमरे की वसूली करीब 75 छात्रों के 500- 500 रुपए व 3 छात्रों से 3000- 3000 रुपए की वसूली की गई। जिसमें प्रधानाचार्या व प्रबन्ध समिति द्वारा सभी छात्रों का पैसा वापस करने का आश्वासन दिया गया। विद्यालय में 50 रुपए के एडमिशन फॉर्म के 250 रुपए वसूले जा रहे थे। जिसे प्रधानाचार्या व प्रबंध समिति द्वारा आगे से ऐसा ना होने का आश्वासन दिया। उन्होने आरोप लगाया कि छात्रों से मजदूरी कराई जा रही थी जैसे ईंटे उठवाना, सीमेंट के कट्टे उठवाना फ़ावले से मैदान को साफ करना। छात्...