हरिद्वार, नवम्बर 13 -- जन संघर्ष मोर्चा की ओर से गुरुवार को गीता मंदिर कनखल में दो दिवसीय अधिवेशन के समापन अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला से एबीवीपी के नव निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष आकाश खत्री, कोषाध्यक्ष खुशी भार्गव और सह सचिव पलक शर्मा का सम्मान किया गया। मोर्चा पदाधिकारियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में परम महा मंडलेश्वर आनंद चेतन ने अपने आशीर्वचन में जन संघर्ष मोर्चा के कार्यों की सराहना की। उन्होंने छात्र नेताओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने और समाजहित में सकारात्मक भूमिका निभाने की बात कही। मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाना और उनका मार्गदर्शन करना समाज का दायित्व है। वहीं गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि राजनीति...