ललितपुर, दिसम्बर 31 -- सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मोहल्ला गांधीनगर निवासी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री को एक दबंग अपराध प्रवृति के व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी है। पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है। शहर के मोहल्ला गांधीनगर निवासी गोपाल शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा ने सदर कोतवाली पुलिस को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में जनपद ललितपुर का नगर मंत्री एवं कानपुर प्रांत कार्य समिति का सदस्य है। दिनांक 25 दिसंबर 2025 को उसके मित्र चाहत राजा पुत्र अवसर सिंह ने उसे बताया कि थाना बानपुर के ग्राम खिरियाछतारा निवासी आपराधिक प्रवृत्ति का दबंग शिवम् राजा पुत्र हेमंत हिम्मत सिंह उसके विरुद्ध कोई साजिश रच रहा है और खुलेआम उसे गोली से जान से मार...