चम्पावत, अगस्त 30 -- लोहाघाट में एबीवीपी का धरना 16वें दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने मांग माने जाने तक धरना देने की बात कही। छात्रों के आंदोलन को जनप्रतिनिधियों ने समर्थन दिया। शनिवार को एबीवीपी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व वर्तमान प्रांत मीडिया संयोजक विवेक पुजारी, जिला संयोजक नीरज सक्टा और छात्र संघ रितिक ढेक के नेतृत्व में 16 वें दिन भी धरना जारी रहा भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतीश पांडेय, जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भवान कालाकोटी ने आंदोलन का समर्थन किया। गए। छात्रों ने बीए में 500, पीजी में 120 सीट बढ़ाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने एमए में समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, इतिहास, शिक्षा शास्त्र की कक्षा चलाने, प्रवक्ताओं व लाइब्रेरियन की नियुक्ति और छात्रावास का संचालन करने की मांग की। यहां कोषाध...