गिरडीह, जनवरी 30 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि धनवार विस क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्रियता और विकास कार्यो से प्रभावित होकर झारखण्ड प्रदेश सहित धनवार में लगातार कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ रही है। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में पिछले 15 वर्षों से छात्र नेता के रूप में सक्रिय रहे तथा भाजपा को मजबूती देते रहे छात्र नेता रौशन कुमार को बुधवार देर शाम को घोडथम्बा स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा के नेतृत्व तथा पूर्व मण्डल अध्यक्ष महेंद्र चौधरी के उपस्थिति में रौशन कुमार को भाजपा के सक्रिय सदस्य का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान छात्र नेता रौशन कुमार ने कहा कि देश हित के लिए सभी जाति समुदाय, छात्र, युवा, तथा महिलाएं भारतीय जनता प...