बुलंदशहर, सितम्बर 27 -- एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा सिकंदराबाद। नगर के जेएस कॉलेज में छात्रों की समस्याओं को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौपा। प्राचार्य ने कार्यकर्ताओं को शीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। एबीवीपी जिला संयोजक कर्मवीर भाटी ने बताया कि ज्ञापन में कॉलेज में पीने के पानी की व्यवस्था,साफ सफाई और कक्षाओं को सुचारू रूप से चलवाने की मांग की गयी। इस मौके पर नगर छात्रा प्रमुख प्रिया सोलंकी,नगर सह छात्रा प्रमुख माही, बादल यादव, मनीष, रोहित, सचिन आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...