सहारनपुर, जून 30 -- रामपुर मनिहारान। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक कॉलेज के संचालक पर देश के गृहमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्द बोलने का आरोप लगाते हुए कॉलेज के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक कॉलेज संचालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विभिन्न मांगों को लेकर एक पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेज के गेट पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कॉलेज में शिक्षा, गुणवत्ता की कमी, कॉलेज हॉस्टल को हाईटेंशन तार के नीचे से होने के कारण अवैध है। इसको बंद कराया जाए। यदि कोई छात्र कॉलेज प्रशासन को शिकायत करता है तो उसके खिलाफ मुकदमें की धमकी दी जाती है। उन्होंने...