रिषिकेष, अक्टूबर 8 -- श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के छात्र महासंघ में एबीवीपी ने एनएसयूआई सुपड़ा साफ कर दिया है। अध्यक्ष पद पर अमित काला और महासचिव पद पर आदित्य सिंह भंडारी समेत पांचों पदों पर संगठन के उम्मीदवारों जीत दर्ज की है। एबीवीपी प्रत्याशियों की जीत के बाद कार्यकर्ता व समर्थक जश्न में डूबे हैं। उन्होंने आतिशबाजी करते हुए जीत की खुशी का इजहार भी किया। बुधवार को श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस कॉलेज में महासंघ के चुनाव संपन्न हुए। सुबह आठ बजे कैंपस में नामांकन के लिए पर्चों की बिक्री की गई। 11 बजे नामांकन शुरू हुआ और इसके बाद 12 बजे नामांकन प्रपत्रों की जांच की गई। दोपहर दो बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी हुई। दिन में 2:30 से चार बजे तक मतदान हुआ, जिसमें 48 महाविद्यालयों के निर्वाचित विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने मत...