देहरादून, नवम्बर 25 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का 71वां राष्ट्रीय अधिवेशन 28 नवंबर से 30 नवंबर तक दून के परेड ग्राउंड में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा नगर में आयोजित होगा। इस अधिवेशन में देशभर से 1500 से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक, शिक्षाविद एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। सम्मेलन में उत्तराखंड सहित हिमालयी राज्यों में विकास और यहां आने वाली आपदाओं पर भी मंथन होगा। इससे निकलने वाले मुख्य बिंदुओं का प्रस्ताव बनाकर सरकार को दिया जाएगा। परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सोलंकी ने मंगलवार को परेड ग्राउंड में प्रेस वार्ता के दौरान ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में सभी शैक्षणिक संस्थानों में बिना मिलावट का और शुद्ध भोजन दिए जाने और नशे के खिलाफ युवाओं को जागरुक करने पर भी मंथन होगा। बताया कि अधिवेशन के लिए इसके लिए तैयार मुख्...