बेगुसराय, नवम्बर 27 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए गुरुवार को 30 कार्यकर्ताओं की टोली देहरादून के लिए रवाना हुई। इसका नेतृत्व उत्तर बिहार के प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार कर रहे हैं l राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर एस सोमनाथ जैसे प्रख्यात हस्ती का कार्यक्रम होना है l पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि चार दिवसीय अधिवेशन में शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न आयाम पर विस्तार से चर्चा, देश में शैक्षिक उन्नयन के लिए आंदोलन की आवश्यकता, उसके स्वरूप, शैक्षणिक ढांचे में व्यापक सुधार की योजना पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...