नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता एबीवीपी के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए श्री गुरु तेग बहादुर के बलिदान स्थल गुरुद्वारा शीशगंज साहिब से पवित्र जल-कलश देहरादून पहुंचा। जहां भव्य स्वागत के बाद इसे मुख्य सभागार में प्रतिष्ठित किया गया। एबीवीपी द्वारा जारी जानकारी में कहा गया है कि दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में हर पड़ाव पर श्रद्धालुओं और कार्यकर्ताओं ने जल-कलश का पूजन कर गुरु साहिब को नमन किया। एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि यह जल गुरु तेग बहादुर जी के अमर त्याग और मानवता के संदेश का प्रतीक है। अभाविप दिल्ली प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने इसे दिल्ली की आस्था और भारत की आध्यात्मिक शक्ति से जुड़ा ऐतिहासिक क्षण बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...