मधेपुरा, जनवरी 11 -- मधेपुरा ।एबीवीपी की देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में मधेपुरा की बेटी समीक्षा यदुवंशी को केंद्रीय कार्यसमिति का सदस्य निर्वाचित होने के बाद पहली बार रविवार को मधेपुरा पहुंची। जहां परिषद के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन से गोशाला परिसर तक जुलूस निकालकर स्वागत किया। गाड़ियों एवं गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण किया। विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ विवि एनएसएस समन्वयक एवं एबीवीपी के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ सुधांशु शेखर एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर मिश्रा ने उनका स्वागत किया। गौशाला परिसर में समीक्षा ने कहा कि एबीवीपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य जैसे बड़ा दायित्व देकर कोशी क्षेत्र ही नहीं अपितु बिहार झारखंड के बेटी वो नारी शक्ति को सम्मान दिया है। मौके पर अभिषेक यादव, सौरभ यादव, ...