गया, मई 18 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दक्षिण बिहार प्रांत की तीन दिवसीय प्रांत समीक्षा योजना बैठक सोमवार से बोधगया में शुरू होगी। इस बैठक में विभिन्न जिलों से लगभग एक सौ छात्र नेता भाग लेंगे। व्यवस्था प्रमुख अमन शेखर ने बताया कि बैठक का उद्देश्य संगठन के कार्यों की समीक्षा करना, आगामी कार्य योजनाएं बनाना और छात्र हितों से जुड़े मुद्दों पर रणनीति तय करना है। साथ ही बैठक में संगठन विस्तार, आनंदमयी छात्र जीवन की संकल्पना, शैक्षणिक परिसरों में शैक्षणिक आंदोलनों की दिशा तथा देश के समसामयिक मुद्दों पर संगठन की भूमिका जैसे प्रमुख विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी। अंतिम दिन के बैठक में आगामी सत्र के लिए कार्ययोजना और कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...