नई दिल्ली, फरवरी 22 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) दिल्ली का 60वां प्रांत सम्मेलन गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के ईस्ट कैंपस में सम्पन्न हुआ। समापन सत्र के दौरान सम्मेलन के पहले दिन प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों को संशोधित कर सर्वसम्मति से पारित किया गया। विशेष रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के क्षेत्र में प्रगति तथा साहिबी और यमुना नदियों की स्वच्छता एवं पुनर्जीवन से जुड़े प्रस्तावों में आवश्यक सुधार किए गए। समापन सत्र से पहले एबीवीपी की पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री और केंद्रीय कार्यकारी परिषद सदस्य निधि त्रिपाठी बहुगुणा ने विद्यार्थियों को 'पंच परिवर्तन' विषय पर संबोधित करते हुए कहा,पंच परिवर्तन पर चर्चा के दौरान हम केवल समानता की बात नहीं कर रहे, बल्कि समाज में समरसता सुनिश्चित करने की द...