समस्तीपुर, जनवरी 1 -- सरायरंजन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आगामी तीन से पांच जनवरी तक उत्तर बिहार का 67वां प्रान्त अधिवेशन गोपालगंज में आयोजित किया जायेगा। इसको लेकर समस्तीपुर जिला के सरायरंजन इकाई द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया। प्रांत कार्यकारणी सदस्य अनुराग आनंद ने बताया कि इस प्रान्त अधिवेशन में उत्तर बिहार प्रान्त के 36 सांगठनिक जिलों के अतिरिक्त विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं तथा शिक्षक प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन संगठन की दिशा एवं कार्यपद्धति को सशक्त करने का महत्वपूर्ण मंच होगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष शैक्षणिक एवं राष्ट्रीय विषयों पर विमर्श के लिए अधिवेशन का आयोजन करती है। जिसमें सभी इकाइयों के कार्यकर्ता सहभागिता कर वर्षभर की गतिविधियों की सम...