रांची, जुलाई 3 -- खूंटी, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) 9 जुलाई को बिरसा कॉलेज खूंटी के बहुउद्देशीय भवन में विद्यार्थी दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करेगी। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा। रांची विभाग संयोजक प्रकाश टूटी ने बताया कि जैक, सीबीएसई एवं आईसीएससी बोर्ड की मैट्रिक व इंटर परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक छात्र 7 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। समारोह में जिलेभर के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...