चम्पावत, सितम्बर 7 -- टनकपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का महाविद्यालय को पीजी का दर्जा देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर धरना 18 वें दिन भी जारी रहा। महाविद्यालय को पीजी का दर्जा देने, बीए में विषयों की संख्या बढ़ाने, एमएससी और एमकॉम की कक्षाएं संचालित करने, रूसा की तत्काल जांच कराने, महाविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित करने, महाविद्यालय में छात्र संघ के लिए छात्र भवन की स्वीकृत करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर धरना 18वें दिन भी जारी रहा। रविवार को धरने में नगर मंत्री सनी यादव, राजेंद्र सिंह, कपिल चिलकोटी, मनीष बिष्ट, अभिषेक सिंह, मिलन सिंह मल्ल, भुवन गड़कोटी आदि बैठे। प्राचार्या डॉ. अनुपमा तिवारी ने बताया कि कॉलेज प्रशासन की ओर से निदेशालय को पीजी का दर्जा देने के लिए पत्र भेजा गया है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...