सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जेवी जैन डिग्री कॉलेज में आंदोलन शुरू किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कॉलेज परिसर में पेयजल, स्वच्छता और अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर पहले भी ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। प्राचार्य को दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि तृतीय श्रेणी के जिन कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है, उन्हें तत्काल पुनः बहाल किया जाए। छात्रावास, जिसे एनसीसी को किराए पर दिया गया है, खाली कराकर विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराया जाए। विद्यार्थियों से पार्किंग के नाम पर वसूले गए Rs.300 और 'हॉट एंड कोल्ड के नाम पर वसूले गए Rs.800 की राशि वापस की जाए या उसे कम क...