हरिद्वार, जुलाई 17 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) हरिद्वार इकाई की ओर से हरेला पर्व के अवसर पर वात्सल्य वाटिका बहादराबाद में पौध रोपण किया गया। एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री मनीष राय ने बताया कि इस विशेष अभियान का नाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की शिल्पकार यशवंत केलकर से है। जिसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना, विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति प्रेम उत्पन्न करना और हरियाली को बढ़ावा देना है। जिला संयोजक सौरभ शर्मा ने बताया कि एबीवीपी के 77वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हरिद्वार जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं कुछ विशेष स्थलों पर 77 प्रकार के पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कहा कि यह सिर्फ पौध रोपण नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव का प्रयास है, ताकि विद्यार्थी प्रत्येक पौधे को एक मित्र की तरह पाले...