बरेली, अक्टूबर 7 -- बरेली। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बरेली कॉलेज में अनियमिताओं को लेकर महानगर मंत्री आनंद कठेरिया के नेतृत्व में प्राचार्य प्रो. ओपी राय का घेराव किया। दो घंटे प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओं ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में दूरदराज से पढ़ने वाले विद्यार्थी 18 हजार से अधिक हैं। महाविद्यालय में विद्यार्थी पीने के पानी को तरस रहे हैं। महाविद्यालय परिसर में सूचना केंद्र बनाने, प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम को देखरेख करने के निर्देश देने, बाहरी विद्यार्थियों के प्रवेश में अंकुश लगाने की मांग की। छात्रों ने कहा कि स्नातक-परास्नातक की कक्षाएं सुचारू रूप से शुरू की जाएं। आनंद कठेरिया ने कहा कि अगर सभी समस्याओं का समय से समाधान नहीं हुआ तो परिषद छात्रों के हक के लिए संघर्ष करेगा। यहां गौरव गंगवार, अन्यया झा, दीपिका कश्यप, खुशी ठाकुर, रोशनी रघु...