पिथौरागढ़, सितम्बर 6 -- पिथौरागढ़। लक्ष्मण सिंह महर परिसर में एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने उत्तराखंड खेल परिषद के उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। शनिवार को एबीवीपी के विभाग सह संयोजक इंदर सिंह बथ्याल के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने उपाध्यक्ष को ज्ञापन देते हुए परिसर में चार सौ मीटर का रेसिंग ट्रैक बनाने, खेल मैदान के चारों और सुरक्षा दीवार लगाने, बैडमिंटन हॉल का निर्माण करने, बास्केटबॉल ग्राउंड का नवीनीकरण, मिनी स्टेडियम का निर्माण, खेल मैदान व बास्केटबॉल कोर्ट में फ्लड लाइट की व्यवस्था करने की मांग रखी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि लक्ष्मण सिंह महर परिसर कुमाऊं अंचल का प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थान है। जहां दूरस्त क्षेत्र से हजारों छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने को आते है। कहा कि विद्यार्थियों की खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राज...