कन्नौज, नवम्बर 5 -- कन्नौज, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाले गए पथ संचलन का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। नगर मंत्री सक्षम गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का अभिनंदन किया। इस अवसर पर नगर के प्रमुख मार्गों पर देशभक्ति के नारों के साथ वातावरण उत्साह और ऊर्जा से भर गया। सभी ने संघ के स्वयंसेवकों का फूलों से स्वागत करते हुए राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया। कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री शुभम विद्यार्थी, ज्योति ठाकुर, वान्या, शीतल, जया, ऋतुराज पांडेय, अखिल, जय, राजा दुबे, केशव और निष्कर्ष सहित बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...