महाराजगंज, फरवरी 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निचलौल तहसील के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम शैलेंद्र गौतम को 23 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इसमें सामाजिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र से जुड़े मुद्दों के समाधान की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कॉलेज कैंपस के पास सभी मार्ग और नालों को सही किया जाय। तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के मुख्य मार्ग का सुंदरीकरण कराया जाय। कॉलेज के टाइम यातायात व्यवस्था सही किया जाय। विद्यालय में दूर क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा निजी वाहन में लिए जा रहे शुल्क को उचित लिया जाए और सीटों के अनुसार बैठाया जाए। कॉलेज कैंपस के 100 मीटर के आसपास किसी भी दुकानों पर मादक पदार्थों को ना बेचा जाय और ना ही कोई सेवन करें। निचलौल तहसील के अंतर्गत जितने भी प्राथमिक च...