हरिद्वार, सितम्बर 17 -- हरिद्वार, संवाददाता। एबीवीपी के स्टूडेंट्स फॉर सेवा आयाम की ओर से अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के 11वें धर्मगुरु की याद में आयोजित शिविर में पचास यूनिट रक्तदान किया गया। गुरुकुल कांगड़ी विवि के परिसर के स्वामी श्रद्धानंद स्वास्थ्य केंद्र में प्रदेश सेवा कार्य प्रमुख डॉ. रितेश वशिष्ठ तथा कार्यक्रम संयोजक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में यह शिविर आयोजित किया गया। नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, महापौर किरण जैसल ने रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर को लगाने में रुड़की ब्लड सेंटर का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...