हल्द्वानी, सितम्बर 9 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की हल्द्वानी इकाई का गठन मंगलवार को कुमाऊं संभाग कार्यालय में किया गया। चुनाव अधिकारी बलराम प्रसाद ने हल्द्वानी नगर एवं एमबीपीजी कॉलेज कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें कुछ पदाधिकारियों को फिर से दायित्व दिए गए हैं। नगर इकाई में धीरज बिष्ट को मंत्री, नगर अध्यक्ष डॉ. गोपाल गौनिया, कॉलेज इकाई अध्यक्ष आर्यन बेलवाल, कॉलेज मंत्री विमल रावत को नियुक्त किया गया। इस दौरान बलराम प्रसाद ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य समाज में नेतृत्व, छात्र हितों के लिए संघर्ष करना एवं महाविद्यालय के अंदर छात्र-छात्राओं की समस्याओं को उठाना है। कार्यकारिणी में तहसील संयोजक राहुल पांडे, सह संयोजक अमित पंत, छाया जोशी, नगर सह मंत्री अजय टम्टा, पवन बिष्ट, हर्षित...