बलिया, नवम्बर 12 -- बलिया। टीडी कालेज के मैदान में 13 नवम्बर से आयोजित होने से अभाविप के प्रांत अधिवेशन से पहले एबीवीपी कार्यकर्ता से मारपीट की बात सामने आई है। इस मामले में सात नामजद और 15 अज्ञात पर नगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। मूल रूप से आजमगढ़ के लाटघाट निवासी ऋषभ सिंह ने पुलिस को बताया है कि वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्णकालिक कार्यकर्ता हैं। उनके अनुसार रविवार की रात 10.20 बजे के अपने कार्यकर्ताओ के साथ विभाग कार्यालय एवीबीपी के बाहर टीडी कालेज चौराहे पर पोस्टर लगा रहा था। इसी बीच विक्की सिंह, प्रियांशु सिंह, हिमांशु सिंह, मनु कुमार, रौनक सिंह, हैप्पी सिंह, राहुल सिंह व अन्य 15 साथियों के साथ गाली गलौज करने लगे। पीछा करने पर रामपुर उदयभान की गली में कार्यकर्ताओ पर ईंट- पत्थर से हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि मुक...