मुंगेर, सितम्बर 3 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मंगलवार को हरि सिंह कॉलेज में अंग्रेजी के नए असिस्टेंट प्रोफेसर रौशन कुमार का स्वागत किया। इस अवसर पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रोफेसर रौशन कुमार को सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर एवं बुके भेट कर स्वागत किया और उन्हें कॉलेज परिवार के सदस्य के रूप में शामिल होने पर बधाई दी। एबीवीपी के छात्र नेता सह पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम केसरी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव आनंद ने कहा कि अंग्रेजी के नए असिस्टेंट प्रोफेसर के आने से कॉलेज की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा और छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि एबीवीपी हमेशा छात्रों के हितों की रक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए काम करती है। नए असिस्टें...