उन्नाव, दिसम्बर 18 -- उन्नाव, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के एबीनगर मोहल्ला के रहने वाले युवक ने बुधवार रात संदिग्ध हालत में घर के कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के डीएसएन कालेज रोड एबीनगर मोहल्ला के रहने वाले 35 वर्षीय नीरज शुक्ल पुत्र स्व. कृष्ण मोहन शुक्ला बुधवार शाम भोजन करने के बाद अपने कमरे के अंदर चला गया था। गुरुवार सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर परिजनों को आशंका हुई। परिजनों ने उसे आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद जब कमरे में जाकर देखा गया तो नीरज का शव फंदे से लटका हुआ मिला। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलत...