धनबाद, अक्टूबर 8 -- धनबाद/प्रमुख संवाददाता। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ओपीडी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। अस्पताल में अब छह अलग काउंटर खोले गए हैं, जहां कर्मी मरीजों को एबीडीएम मोबाइल ऐप डाउनलोड करने, रजिस्ट्रेशन पूरा करने और स्कैन एंड शेयर के जरिए टोकन जनरेट करने में सहायता कर रहे हैं। पहले मरीजों को रजिस्ट्रेशन में काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब यह प्रक्रिया आसान और तेज हो गई है। नई व्यवस्था के तहत मरीज अपने मोबाइल पर एबीडीएम ऐप डाउनलोड कर उसमें रजिस्ट्रेशन करते हैं। अस्पताल परिसर में लगे क्यूआर कोड को स्कैन करते ही ओपीडी टोकन नंबर जनरेट हो जाता है। इसी टोकन के आधार पर कुछ ही सेकंड में रजिस्ट्रेशन पर्ची बन जाती है। दोबारा आने पर मरीजों को ऐप से केवल क...