धनबाद, दिसम्बर 3 -- धनबाद। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) की वेबसाइट मंगलवार को लगभग पूरे दिन धीमी रही। इससे धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्कैन एंड शेयर प्रणाली के माध्यम से होने वाला ओपीडी रजिस्ट्रेशन ठप रहा। अचानक सेवा बाधित होने से सुबह पंजीकरण काउंटरों पर कतारें लग गईं और मरीजों को काफी देर इंतजार करना पड़ा। स्थिति को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था लागू की और पुराने तरीके से सीधे पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कराई। इसके तहत मरीज काउंटर पर जाकर नाम, पता व अन्य जानकारी बताकर ओपीडी पर्ची प्राप्त कर रहे थे। इससे मरीजों को राहत मिली और इलाज की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रही। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की साइट तकनीकी कारणों से प्रभावित हुई थी। स्थिति सामान्य होने तक पुराने तरीके से ह...